बिहारबेतिया

महापौर ने किया उद्घाटन

अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतियां ।स्थानीय लिबर्टी सिनेमा रोड स्थित नए रेडीमेड गारमेंट्स दुकान लुक चेंजर शॉप का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज-कल लोगों में रेडीमेड कपड़ों के प्रति ज्यादा रुझान देखी जा रही है और इस माहौल में यदि दुकान गुणवत्ता का ध्यान रखें तो व्यवसाय ज्यादा फले -फूलेगा और लोग ज्यादा आकर्षित होंगे। युवाओं में इसके प्रति ज्यादा रूझान देखने को मिलता है। क्वालिटी का इसमें ध्यान देने की जरूरत है। वही प्रोपराइटर मोहम्मद तौसीफ ने कहा कि यहां पर अन्य दुकानों से सस्ता तथा अच्छे किस्म का रेडीमेंड कपड़ों का कलेक्शन है ।यहां पर आए हुए ग्राहक पूर्ण रूप से संतुष्ट होकर जाएंगे ।एक बार ग्राहकों को आकर इसमें खरीदारी करनी चाहिए ।अन्य दुकानों से अच्छा एवं सस्ता रेडीमेड कपड़े यहां पर जरूर मिलेंगे । मौके पर नगर पार्षद जौबेर आलम उर्फ जावेद, इफ्तेखार उर्फ पप्पू ,नसीम अहमद ,जफर हक, बंटी अग्रवाल, जिला पार्षद संजय गुप्ता ,ताल्हा, नूर इमाम ,बाबू भाई सहित कई अन्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button