अनुज श्रीवास्तव/संजय सिंह
बिहार/पूर्णिया । इंडिया गठबंधन के सांसदों को निलंबन के खिलाफ पूर्णिया में महागठबंधन के नेताओ ने आज स्थानीय थाना चौक पर एक दिवसीय धरना दिया और प्रदर्शन किया। धरना में महागठबंधन के कांग्रेस, जदयू, राजद, माले, सीपीआई, सीपीएम के नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर गठबंधन के नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि इंडिया गठबंधन के 143 सांसदों का निलंबन करना लोकतंत्र की हत्या है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि ईडी, सीबीआई देश की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि विपक्षी दलों को जेल भेजवाने के लिए हैं।
वहीं राजद नेता धीरेंद्र यादव ने कहा कि आज देश की सुरक्षा की बात करना इस देश मे गुनाह है। सुरक्षा की गारेंटी माँगने पर 143 सांसदों को सदन से बाहर निकलवा दिया गया।
उन्होंने कहा कि आज देश मे बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है, इसपर कोई कुछ नही बोल रहा है। मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है।
वहीं गठबंधन के अन्य नेताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी पूर्ण बहुमत की सरकार के तानाशाही रवैया को 2024 में जनता उखाड़ फेंकेगी। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है , विपक्षी सांसदों को लोकसभा की सदस्यता त्यागपत्र देकर देश में लोकतंत्र बचाने के लिए जन आंदोलन का आगाज करना होगा।
वही इस मौके पर जद यू० के राकेश कुमार , श्री लाल महतो , मनोज पासवान , काॅग्रेस के मो० विक्टर , दिनकर स्नेही , राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार , मिथिलेश दास , सोना पासवान, उपेंद्र शर्मा, कंचन देवी,सुशीला भारती, आलोक राज, बंटी सिन्हा आदि ने भी धरना को संबोधित किया।