पटनाबिहार

गरीब मरीज भी अब करा सकेंगे आधुनिकतम मशीन से मोतियाबिंद आपरेशन

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। राधा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री बालाजी नेत्रालय में अत्याधुनिक मशीन लगवाया है। इस मशीन का उद्घाटन आचार्य श्री चंद्रभूषण मिश्र रविवार 25 फरवरी को श्री बालाजी नेत्रालय में करेंगे। मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ शशि मोहनका ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर में गरीब मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन इसी अत्याधुनिक मशीन से किया जाएगा। डॉ मोहनका ने बताया कि इस अत्याधुनिक फारोस मशीन से किसी भी तरह के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा सकता है और कठोर से कठोर मोतियाबिंद को मशीन से काटा जा सकता है। इससे ऑपरेशन बहुत जल्द सम्पन्न हो जाता है। डॉ मोहनका के कहा कि आई ओ एल मास्टर मशीन से लेंस का पॉवर काफ़ी सटीक और एक्यूरेट आता है। मरीज़ को इस मशीन से लेंस लगाने के बाद चश्मे की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। ट्रस्ट के सचिव एम पी जैन ने कहा कि रविवार 25 फरवरी सहित ट्रस्ट द्वारा हर महीने के चौथे रविवार को गरीबों को किये जाने वाला मोतियाबिंद ऑपरेशन अब इसी मशीन से किया जाएगा। गरीब मरीज इसके लिए ट्रस्ट से संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button