कठुआजम्मूजम्मू कश्मीरनगरी
नगरी उपजिला अस्पताल में पांचवा मल्टी स्पेशलिस्ट मेले का आयुष्मान भव के तहत कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
सबका जम्मू कश्मीर।
नगरी/कठुआ। गुरुवार को कस्बा नगरी उपजिला अस्पताल में पांचवा मल्टी स्पेशलिस्ट मेले का आयुष्मान भव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर प्रशासनिक सचिव एच एंड एमई डॉ. सैयद आबिद रशीद शाह , डिप्टी कमिश्नर कठुआ, डॉ. राकेश मन्हास, आईएएस व सीएमओ कठुआ डॉ. विजय रैना व नगरी उपजिला अस्पताल के बीएमओ डॉ. विवेक मंगोत्रा मौजूद रहे । इस मौके पर फिजिशियन डेंटल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ ,मनोचिकता ,आंखों की जांच, त्वचा विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ व विन विन रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर उपस्थित हुए। मेले में आए हुए रोग विशेषज्ञों ने 124 लोगों की जांच की ।