कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरहीरानगर/कठुआ

गांव कोटपुनु में पांचवा वंश मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन।

टूर्नामेंट का पहला मैच पहला राम नगर व त्रिकुटा नगर में करवाया गया।

कुल 22 टीमें ले रहीं है भाग।

सबका जम्मू कश्मीर।
कोटपुनु/मढ़ीन। वंश मेमोरियल की और से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवी वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस इस मौके पर टूर्नामेंट का पहला मैच रामनगर से आई महिला टीम व त्रिकुटा की महिला टीम के बीच करवाया गया। टूर्नामेंट का मैच करवाने से पहले आयोजको ने राष्ट्रीय गान गाकर व शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव व वंश के नाम से करवाई जा रही टूर्नामेंट में वंश को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वॉलीबॉल टूर्नामेंट से पहले आयोजककर्ता रिबन काटकर मैच का शुभ आरंभ करवाते।
वॉलीबॉल टूर्नामेंट से पहले आयोजककर्ता रिबन काटकर मैच का शुभ आरंभ करवाते।

टूर्नामेंट का आयोजन करवाने वाले आयोजको ने जानकारी देते हुए बताया कि वंश मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 22 टीम में हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें पहले दिन महिलाओं के बीच मुकाबला रहेंगा। वहीं कोटपुन्नू के पूर्व सरपंच एडवोकेट विनय शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि

इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाने का मुख्य मकसद गांव के युवाओं को नशे से दूर रखना व अपने क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सत्र पर खेल के लिए प्रेरित करना। हालांकि एडवोकेट विनय शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा कि, उन्होंने कोर्ट पुणे में खेल मैदान के लिए जगह भी चिन्हित की है और संबंधित विभाग को इस बारे में जानकारी भी दी है। हम चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर सरकार व जिला प्रशासन युवाओं के लिए गांव कोतपुटु में एक बेहतर खेल मैदान बनाकर दे। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल में अपना उद्यम साहस दिखा सके और राष्ट्रीय सत्र पर देश का नाम रोशन कर सके।

पत्रकारों की आवश्यकता
पत्रकारों की आवश्यकता

इस मौके पर विनय शर्मा ने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज व यूट्यूब पर अपनी सेवा देने वाले जेके बॉर्डर न्यूज़ को खेल में अपनी स्पॉन्सरशिप देने के लिए भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा जिस तरह से जेके बॉर्डर न्यूज़ सीमा की खबरें दिखाता है।उससे हमारी समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का एक बेहतर प्रयास जेके बॉर्डर न्यूज़ करता है। इस मौके पर प्रधान वरिंदर सिंह उप प्रधान प्रदीप शर्मा गांव पूर्व सरपंच एडवोकेट विनय शर्मा रिंकू कुमार बलविंदर शर्मा सनी हंस राकेश कुमार जॉनी मेहरा टोनी मेहरा मंगेश कुमार राकेश कुमार निशांत शर्मा करपाल सिंह कुलदीप कुमार नरेश कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button