उ.प्रगाजीपुर

देवकली ब्लाक अंतर्गत नैसारा गांव के सेक्रेटरी (सचिव)प्रफुल्ल कुमार की मनमानी,महिला केयर टेकर ने लगाए गंभीर आरोप

अवनीश सिंह।

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश। देवकली ब्लाक के अंतर्गत नैसारा ग्राम सभा में सामुदायिक शौचालय पर जुलाई 2022 से केयरटेकर संगीता की नियुक्ति की गई थी।लेकिन जब नियुक्ति की गई थी तब शौचालय आधा अधूरा था।केयरटेकर बाल्टी से पानी ले जाकर पूरा काम करती थी लेकिन केयरटेकर द्वारा बार-बार एप्लीकेशन देने पर अंततः नवंबर 2024 में सामुदायिक शौचालय का काम पूर्ण किया गया। लेकिन अब शौचालय का काम पूरा होने के बाद वहां की केयरटेकर को प्रधान और सचिव मिलकर हटाने पर आमादा हो गए हैं।जब इस मामले पर केयरटेकर संगीता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा मानदेय नहीं मिल रहा था।हमने मानदेय के लिए सचिव से कहा तब सचिव ने हमसे कहा की कुछ पैसे खर्च करो या एकांत में आकर हमसे मिलो।तब तुम्हारा मानदेय भिजवाएगे।जब संगीता पैसा देने में असमर्थता जताई और एकांत में मिलने में भी असमर्थता जताई तब सचिव और प्रधान दोनों मिलकर संगीता को हटाने पर आमादा हो गए। जब इस मामले पर प्रधान और सचिव से बात की गई तो उन्होंने कहा जो आरोप लगाना है लगाएं लेकिन इसकी नियुक्ति हम अब नहीं करेंगे।अब देखना यह है कि इस कहानी में सचिव प्रफुल्ल कुमार और ऊपर के अधिकारियों की आगे क्या भूमिका रहती है।

Related Articles

Back to top button