उ.प्रगाजीपुर

चर्चित हेडमास्टर को बीएसए ने किया था सस्पेंड,दो शिक्षक नेता भी हुए सस्पेंड, विभाग में मची सनसनी

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अनुज श्रीवास्तव /अवनीश सिंह। करंडा क्षेत्र के नारायणपुर प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर शिवाजी पर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने माह के शुरूआत में ही बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था।जिसके बाद आरोप है कि अंदरखाने के जुगाड़ से वो बहाल होने की जुगत बना रहे हैं। बीएसए ने उन्हें निलंबित करने के बाबत पत्र जारी करते हुए बताया था कि उनके स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक की भाषा व गणित की निपुण तालिकाओं पर छात्रों का मूल्यांकन नहीं किया गया था। साथ ही स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों को दायित्व देने का कोई रोस्टर प्रधानाध्यापक ने नहीं बनाया था।

इसके अलावा गांव के प्रधान ने स्कूल में शराब पीकर आने, शैक्षिक कार्यों में रूचि न लेने व नियमित रूप से स्कूल न आने की शिकायत की थी। स्कूल में हेडमास्टर द्वारा निपुण तालिका, शिक्षक संदर्शिका, शिक्षक डायरी का अनुप्रयोग न करने, अपने कार्य व गलत आचरण से स्कूल के शैक्षिक माहौल को दूषित करने व विभागीय नियमों की अवहेलना करते हुए निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जाता था। इन आरोपों के साथ ही बीएसए ने क्षेत्र के चर्चित हेडमास्टर शिवाजी को निलंबित करते हुए उनके स्कूल से संबंद्ध कर दिया था। उनके निलंबन के बाद बीएसए ने दो दिन पूर्व दो शिक्षक नेताओं को भी निलंबित कर दिया था। इन दोनों शिक्षकों पर खंड शिक्षा अधिकारी कांड से मारपीट करने का आरोप लगा था।खंड शिक्षा अधिकारी करंडा ने शिक्षा विभाग में कुछ कड़े निर्णय लेना शुरू किया कि शिक्षकों की एकलव्य खंड शिक्षा अधिकारी करण्डा से नाराज रहने लगी और खंड शिक्षा अधिकारी पर हमले की योजना बनाते-बनाते अंत में उनके ऊपर हमला कर दिया था।एक माह में हुए 3 निलंबन के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।एक के बाद एक ताबड़तोड़ निलंबन की कार्यवाही से करंडा क्षेत्र का शिक्षा विभाग भी चर्चा में आ गया है।

Related Articles

Back to top button