आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराउधमपुरकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआकिश्तवाड़खोख्यालगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापहलगामपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।बनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआश्रीनगरसाम्बाहीरानगर/कठुआ

लखनपुर में अमरनाथ यात्रियों का भव्य स्वागत, जिला प्रशासन ने किए बेहतरीन इंतजाम

श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दी गई भावभीनी विदाई

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 1 जुलाई: श्री अमरनाथ यात्रा 2025 के पहले जत्थे का आज सुबह लखनपुर में जिला प्रशासन कठुआ की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। “बम-बम भोले” और “जय बाबा बर्फानी” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।

अमरनाथ यात्रा की तैयारी को लेकर जम्मू कश्मीर प्रवेश द्वार लखनपुर में जातियों के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन
अमरनाथ यात्रा की तैयारी को लेकर जम्मू कश्मीर प्रवेश द्वार लखनपुर में जातियों के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन

लखनपुर को श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सजाया गया था। यहां यात्रियों को पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस मौके पर डीडीसी चेयरमैन कर्नल (सेवानिवृत्त) महान सिंह, उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास, एसएसपी शभित सक्सेना, विधायक डॉ. भारत भूषण और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जम्मू कश्मीर प्रवेश द्वार लखनपुर में यात्रा से पहले यात्रा को हरि झंडी देते जिला आयुक्त, कठुआ विधायक डॉ भारत भूषण व अन्य गणमान्य लोग
जम्मू कश्मीर प्रवेश द्वार लखनपुर में यात्रा से पहले यात्रा को हरि झंडी देते जिला आयुक्त, कठुआ विधायक डॉ भारत भूषण व अन्य गणमान्य लोग

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लखनपुर में 12 आरएफआईडी काउंटर लगाए गए, जहां यात्रियों का ई-केवाईसी करके उन्हें पहचान पत्र (RFID टैग) दिए गए। इसके बाद सभी यात्री जम्मू की ओर रवाना हुए।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रवाना होने से पहले यात्रियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। स्थानीय कलाकारों ने शिव तांडव स्तोत्र और भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल और भी श्रद्धा से भर गया।

उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी हैं। हेल्पलाइन नंबर, मेडिकल सुविधा, सफाई व्यवस्था और सहायता केंद्र हर जगह उपलब्ध कराए गए हैं।

sabka jammu kashmir 29 june 2025.qxd

इस बार लखनपुर यात्री सहायता केंद्र को एक मॉडल केंद्र के रूप में तैयार किया गया है, जहां यात्रियों को भावनात्मक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी महसूस हो रहा है।

श्री अमरनाथ यात्रा इस साल 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए दक्षिण कश्मीर की पहाड़ियों में स्थित पवित्र गुफा तक की कठिन यात्रा करेंगे।

यात्रियों के जत्थे को लखनपुर से दोपहर 12:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जत्था सुरक्षा के बीच जम्मू बेस कैंप पहुंचेगा, जहां 2 जुलाई को यात्रा का औपचारिक शुभारंभ होगा।

Related Articles

Back to top button