अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। मगध महिला कॉलेज पटना विश्वविद्यालय के राजनीतिविज्ञान विभाग में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र छात्राओं को अकादमिक प्रतिब्धता में व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित करते हुए पाठ्यक्रम के साथ साथ इस तरह के कार्यों की प्रासंगिकता से अवगत कराया। कार्यक्रम के क्रम में प्रो पुष्पलता जी ने विषय प्रवेश करते हुए मानवाधिकार दिवस की प्रासंगिकता एवं औचित्य के साथ इसकी परिभाषा से अवगत कराया सत्र के क्रम में छात्राओं के द्वारा काफी प्रभावी स्वरूप में मंच संचालन के साथ विषय पर अर्ची और रितु ने भी अपने विचार को तार्किक रूप में रखा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ अविनाश कुमार झा, इतिहास विभागा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना ने व्याख्यान में मानवाधिकार एवं जेंडर जस्टिस विषय की मान्यता को अतीत से वर्तमान तक के मान्यता के सन्दर्भ में पश्चिमी और भारतीय परिपेक्ष्य में रखा, 21वीं सदी में मानवाधिकार के व्यापक होते स्वरूप के साथ समय की आवश्यकता के आलोक में इसके शाब्दिक व्याख्या को समझने और अपनाने की बातो को रखते हुए विद्वानो के विचार और उसकी समय सापेक्ष अवधारणा को दर्शाया।
महाविधालय के प्रो तेनाली मीना हीरो, सहायक अध्यापक नीरज कुमार, अन्य विद्वतजन एवं छात्राओं की उपस्थिति रही। विभाग के छात्राओं के साथ साथ शिक्षक ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया, विभागाध्यक्ष डा रिशु ने धन्यवाद ज्ञापित किया, सेमेस्टर थ्री की छात्राओं ने अपने प्रयासों से आयोजन को यादगार स्वरूप प्रदान किया, कार्यक्रम के समापन पर विभागाध्यक्ष ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ किया।