जांच के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी : एसएचओ
जतिन्द्र कुमार।
सुजानपुर/पठानकोट/पंजाब। 16 जनवरी : दिल्ली कटरा एक्सप्रेस बना रही कंपनी पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके 23 वृक्ष खुर्द खुर्द करने का मामला सामने आया है इस संबंधी जानकारी देते हुए वन विभाग के गार्ड दयाराम, तथा गॉड नीलम सैनी ने बताया कि उनके 23 वृक्ष उक्त रोड बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों द्वारा काट कर खुर्द कर दिए गए हैं
जिस संबंधी उन्होंने वीडियो तथा फोटो भी खींची हुई है उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने सुजानपुर थाने में शिकायत देकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करने की मांग की है
https://youtu.be/PuHuOaz3TQw
उन्होंने बताया कि सुजानपुर थाना के प्रभारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही बनती कार्रवाई की जाएगी
जब इस संबंध में सुजानपुर थाना के प्रभारी देवेंद्र प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत उनके पास आ गई है जांच के बाद बनती कानूनी कार्रवाई होगी