कठुआकठुआजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटाराजनीति

बुद्धि गाँव में संत कबीर दास जी का 627वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया

सबका जम्मू कश्मीर

बुद्धि/जसरोटा, श्री सत्गुरु कबीर सभा, बुद्धि की ओर से संत कबीर दास जी के 627वें प्रकाश उत्सव के Arch पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जसरोटा के विधायक  राजीव जसरोटिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सत्संग में भाग लेकर श्रद्धालुओं को संबोधित किया और कहा कि उन्हें यहाँ आकर अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति हुई।

विधायक राजीव जसरोटिया ने कहा कि संत कबीर साहेब की वाणी आज भी समाज को सत्य, समानता और मानवता का मार्ग दिखा रही है। उनकी शिक्षाएं समय से परे हैं और आज के दौर में भी उतनी ही प्रासंगिक हैं।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामवासी उपस्थित रहे। सत्संग के दौरान संत कबीर जी के दोहे, विचार और जीवन की शिक्षाओं पर आधारित प्रवचन हुए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

विज्ञापन

सभा के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे, प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं।

 

Related Articles

Back to top button