हीरानगर के सीमावर्ती गांवों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की मांग तेज़, धरम पाल कुंडल ने लखनपुर में RTO से की मुलाकात

सबका जम्मू कश्मीर
लखनपुर/मढीन : नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता, जम्मू ज़ोन के ज़ोनल सचिव व हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी धरम पाल कुंडल ने ब्लॉक अध्यक्ष सोहन सिंह जसरोटिया के साथ सोमवार को लखनपुर में आरटीओ सुरिंदर शर्मा (JKAS) से मुलाकात की।
sabka jammu kashmir 29 june 2025.qxd
कुछ दिन पहले, हीरानगर दौरे के दौरान, नेशनल कांफ्रेंस नेता धरम पाल कुंडल ने माननीय कैबिनेट मंत्री जनाब सतीश शर्मा साहिब से चडवाल से बॉर्डर रोड जम्मू तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की मांग रखी थी। मंत्री ने इस मांग से सहमति जताते हुए भरोसा दिलाया था कि हीरानगर के सीमावर्ती गांवों को इलेक्ट्रिक बस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसी क्रम में, आज धरम पाल कुंडल ने आरटीओ कठुआ से मुलाकात कर मांग की कि यह इलेक्ट्रिक बस सेवा जल्द से जल्द शुरू की जाए।
