खगौलबिहार

खगौल में बहुत ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। नगर के बहुचर्चित वाईएमसी पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओं में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर तीनों शाखाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं उपहार से अपने विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों का सम्मान किया। शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल के निदेशक अनिल कुमार एवं रितेश कुमार तथा प्रधानाचार्य अश्विनी सिन्हा,अनन्या सागर एवं अंजलि शर्मा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।इसके बाद केक कटिंग कर बच्चों के बीच बांटा गया। इसके बाद विद्यार्थियो ने अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए गीत,नृत्य व कविता के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर खुसबू मैम ,अंजली मैम, कृष्णा सर,मंटू सर, नसीम सर, मिनाक्षी मैम, लक्ष्मी मैम, स्नेहा मैम, अमन सर, प्रिंसी मैम, बंधन मिस, अनुपमा मैम , मुस्कान मिस, सृष्टि मिस, रजिया मिस, साबिया मिस सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button