अनुज श्रीवास्तव/संजय सिंह
बिहार/पूर्णिया । भाजपा द्वारा शनिवार को नव निर्वाचित पदाधिकारी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुरेंद्र भगत एवं उनके पदाधिकारी का मनोनयन होने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मे सबो को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर पूर्णिया के भाजपा अध्यक्ष राकेश एवं प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश ने कहा कि भाजपा में आए सभी पदाधिकारी का स्वागत है जो आम लोगों को जोड़ने का काम करेगी और आगामी चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी ।
वहीं इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुरेंद्र भगत ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाया जाएगा और प्रधानमंत्री मोदी जी के हर आदेश को जमीन पर उतरने का काम किया जाएगा । कार्यकर्म मे मुख्य रूप से प्रदेश के मंत्री अनिल ठाकुर भाग लिया ।
कार्यकर्म मे विजय पाल,मिथिलेश कुमार, मनोज चौधरी,, नाथू साह, सूरज मंडल, भवेश विश्वास, चंद्रभानु प्रसाद, प्रभात शंकर प्रसाद, संतोष जायसवाल, कृष्ण कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।