अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। बेली रोड स्थित किसान पैलेस में बजाज ऑटो लिमिटेड के द्वारा पल्सर मेनिया 2.0 आयोजित किया गया। जिसका उद्धाटन बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर मनोज राउत, एरिया मैनेजर विनय सिंह, नितिन शेखर, आशुतोष राज के द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में तीन जोन बनाया गया जिसमें स्टंट स्कूल, चैलेंज जोन, स्टंट शो तैयार किया गया।
इस मौके पर पटना वासियों के लिए पल्सरमैनिया 2.0 भारत का सबसे बड़ा रोमांचकारी शो का आयोजन किया गया।भारत की सर्वश्रेष्ठ स्टंट राइडिंग टीम घोस्ट राइडर्ज़ द्वारा एक्शन से भरपूर स्टंट शो किया गया।
कार्यक्रम में पटना के बजाज अधिकृत डीलर आकर्ष बजाज के डायरेक्टर रूपेश अग्रवाल, मगध बजाज के डायरेक्टर घुँघरू भार्गव, कलहानु बजाज के डायरेक्टर राहुल बोथरा आदि की उपस्थिति रही।
जिसमें पांच राइडर्स को पल्सर पार्टिसिपेंट्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया।