जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरदिल्लीराष्ट्रीयश्रीनगर

ईरान में फंसे J&K के दो हजार छात्र खतरे में, सुनील डिंपल ने प्रधानमंत्री से तत्काल एयरलिफ्ट की मांग की

सबका जम्मू कश्मीर

नई दिल्ली/जम्मू, 16 जून: जम्मू-कश्मीर के समाजसेवी व राजनीतिक कार्यकर्ता सुनील डिंपल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि ईरान में फंसे जम्मू-कश्मीर के लगभग दो हजार एमबीबीएस छात्रों और श्रमिकों को तुरंत एयरलिफ्ट कर भारत वापस लाया जाए।

डिंपल ने चेताया कि ईरान और इज़राइल के बीच चल रहे तनाव ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया है। उन्होंने बताया कि इज़राइल ने ईरान को परमाणु हमले की धमकी दी है और तेहरान समेत कई शहरों में घातक हमले तेज हो गए हैं। ऐसे में वहां रह रहे भारतीय नागरिक, विशेषकर जम्मू-कश्मीर के छात्र और कामगार, जान के खतरे से जूझ रहे हैं।

डिंपल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक भारत सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, न ही भारतीय दूतावास को नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वहां इंटरनेट सेवाएं बंद हैं, जिससे छात्र अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। कई छात्र घायल हैं और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में छात्रों के परिजन बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

डिंपल ने सरकार से आग्रह किया कि जैसे यूक्रेन संकट के दौरान ऑपरेशन गंगा चलाया गया था, उसी तरह तुरंत विशेष अभियान चलाकर इन छात्रों और श्रमिकों को सुरक्षित भारत लाया जाए।

Related Articles

Back to top button