सबका जम्मू कश्मीर।
जम्मू कश्मीर। शनिवार को सुबह से ही सूर्य देव जहां विलुप्त रहे । वहीं दिनभर मौसम ने बार बार करवट ली। हालांकि दोपहर तक इंद्रदेव ने अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज करवाई। लेकिन शाम ढलते ढलते कुदरत का एक अलग नजारा देखने को मिला,जिसके बाद घने बादलों के बीच सूर्य ने अपनी चमक जरूर दिखाई।