दुआ हेल्थकेयर क्लिनिक का हंदवाड़ा में भव्य शुभारंभ, विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं होंगी उपलब्ध

सबका जम्मू कश्मीर
हंदवाड़ा, 12 जुलाई (इरफान गनी भट)
राजवार रोड, एसबीआई बैंक के पास नूरैन कॉम्प्लेक्स में दुआ हेल्थकेयर क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन शनिवार को हर्षोल्लास के साथ किया गया। क्लिनिक की संस्थापक डॉ. हुमा शफी, पूर्व चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य सेवा विभाग रही हैं।
उद्घाटन समारोह में डीडीसी कुपवाड़ा अध्यक्ष इरफान पंडितपोरी, जीएमसी हंदवाड़ा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ऐजाज़, मौलाना नदवी साहब, डॉ. ज़हूर अहमद तांत्रे, डॉ. ज़हूर अहमद मलिक, डॉ. सुहैल नज़ीर शाह, डॉ. अयूब मराज़ी, डॉ. आशिक हुसैन वानी, श्री नज़ीर अहमद शाह, डॉ. नज़ीर अहमद मिरचल, डॉ. अहतीशाम एवं जीएमसी बारामूला के सहायक प्रोफेसर डॉ. सआदत नज़ीर शाह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हंदवाड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष व महासचिव, स्थानीय व्यापारी, मीडिया प्रतिनिधि, लोग व परिजन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुफ्त रोगी सदस्यता कार्ड की शुरुआत भी की गई, जो दो वर्षों तक वैध रहेगा। इस कार्ड के माध्यम से मरीजों को सभी प्रयोगशाला जांचों पर 20% और दवाओं पर 5% की छूट मिलेगी। इसका उद्देश्य पुरानी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को किफायती उपचार उपलब्ध कराना है।
क्लिनिक में उपलब्ध रहेंगी ये सेवाएं:
डॉ. राशिद मंज़ूर (हड्डी रोग विशेषज्ञ) – सोमवार व मंगलवार शाम 4 बजे से
डॉ. गुलज़ार अहमद भट (एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जन) – बुधवार शाम 4 बजे से
डॉ. ज़हूर अहमद मलिक (पारिवारिक चिकित्सक) – शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
डॉ. हुमा शफी – महिलाओं के लिए अर्श/बवासीर इलाज में विशेषज्ञ
डॉ. सुहैल नज़ीर शाह (वरिष्ठ आयुष सलाहकार) – रविवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
इसके अलावा अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक लैब, इन-हाउस फार्मेसी, प्राथमिक चिकित्सा और नियमित परामर्श जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में क्लिनिक प्रबंधन ने सभी अतिथियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजनों का आभार जताया और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले समस्त स्टाफ का विशेष धन्यवाद किया।