आर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआखोख्यालगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटानगरीनगरीनौशहरापंजाबपठानकोटपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।प्रशासनबनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूभोआमढीनमहनपुरमहानपुरश्रीनगरसाम्बासाम्बासुजानपुरहीरानगर/कठुआ

सेवा नदी में रेत-बजरी के खनन पर पूर्ण रोक, कठुआ प्रशासन का सख्त फैसला

अवैध खनन से हाइड्रो प्रोजेक्ट को हो रहा था नुकसान

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, सेवा नदी में लगातार हो रहे अवैध रेत और बजरी (चिट्टी मिट्टी) के खनन को देखते हुए कठुआ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए इस पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश मिन्हास ने बताया कि कई लोग और वाहन अवैध रूप से सेवा नदी से खनन कर रहे हैं, जिससे नदी का किनारा 3 से 4 मीटर तक कट चुका है। इससे सेवा-III जल विद्युत परियोजना (पावर प्रोजेक्ट) की नींव को नुकसान पहुंच रहा है।

अब से कोई भी व्यक्ति, वाहन या मशीन सेवा नदी से रेत-बजरी नहीं निकाल पाएंगे। यह रोक सेवा-III प्रोजेक्ट से 2 किलोमीटर ऊपर और 4 किलोमीटर नीचे तक के इलाके में लागू रहेगी।

यह आदेश जनता और सरकारी संपत्ति की सुरक्षा के लिए लिया गया है ताकि नदी और पावर प्रोजेक्ट को कोई नुकसान न पहुंचे।

अतिरिक्त उपायुक्त बसोहली को आदेश का सख्ती से पालन कराने और हर हफ्ते रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को अवैध खनन की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को बताएं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button