अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। नगर के निजी स्कूल में प्रयास रंग मंडल की ओर से स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रदर्शित इस नाटक का निर्देशन मिथिलेश सिंह ने किया। इस नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन को देखने के लिए स्कूल के दोनों शाखाओं के कक्षा 1से 8 तक के विद्यार्थियों सहित आश्रय ओल्ड एज होम के संचालक राकेश गांधी, स्कूल के निदेशक अनिल कुमार एवं रितेश कुमार, प्रधानाचार्य अश्वनी सिंह एवं अनन्या सागर तथा आशिया मिस,खुशबू मिस ,अंजलि मिस ,कृष्णा सर ,किरण मिस ,सुषमा मिस, संदीप सर ,आर डी प्रसाद सर ,अहमद सर,नसीम सर, राजश्री मिस ,मीनाक्षी मैम , मंटू सर एवं अन्य शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे। प्रयास रंग मंडल, पटना की टीम ने अपने नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को संदेश दिया कि कैसे अपने आसपास को स्वच्छ रखकर बीमारियों से बच सकते हैं।