जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरसाम्बासाम्बा

राजकीय डिग्री कॉलेज घगवाल के स्टाफ और एनएसएस स्वयंसेवकों नरसिंह धाम योग केंद्र में मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस 

सुशांत पंगोत्रा 
घगवाल/साम्बा

‘स्वयं और समाज के लिए योग’:  21 जून 2024 को प्रिंसिपल डॉ सुजाता स्लाथिया के कुशल मार्गदर्शन में सरकारी डिग्री कॉलेज घगवाल के स्टाफ और एनएसएस स्वयंसेवकों ने एक्सीडेंटल अस्पताल घगवाल के कर्मचारियों के सहयोग से नरसिंह धाम योग केंद्र में आयोजित एक मेगा योग कार्यक्रम में भाग लिया।

योग विशेषज्ञ डॉ राजेश ने प्रतिभागियों के लिए ध्यान सत्र और योग आसन के बाद आनंद और संतुष्टि का मनमोहक माहौल बनाया। प्रतिभागियों ने योग केंद्र के ताज़गी भरे सत्रों और सुंदर वातावरण का लाभ उठाया। प्रिंसिपल मैडम और छात्रों के साथ कार्यक्रम का आनंद लेने वाले स्टाफ सदस्य प्रो. रमजान अली, प्रो. विजय कुमार, श्री हरदेव भगत, सुश्री अमृता शर्मा, सुश्री निशा रानी और एस अवतार सिंह थे।

Related Articles

Back to top button