अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। सूत्रों के मुताबिक शादियाबाद बाजार में शुक्रवार की दिन विशेष जांच शाखा द्वारा छापा मारा गया।शादियाबाद बाजार में हड़कंप मच गया।बाजार की सभी दुकानें धड़ाधड़ बंद होने लगी कि अचानक विशेष जांच शाखा की टीम कोमल सीमेंट एजेंसी शादियाबाद पर आकर रुकी। लगभग 8-10 की संख्या में आए अधिकारी एवं पुलिस कर्मी सीधे सीमेंट एजेंसी पर पहुंचे और कोमल सीमेंट एजेंसी के कागजातों को खंगालना शुरू कर दिया।बता दें की शादियाबाद बाजार में कोमल सीमेंट एजेंसी की दुकान है जिस पर बालू,सीमेंट,छड़,गिट्टी आदि की बिक्री की जाती है।यह क्षेत्र की बहुत बड़ी थोक विक्रेता की दुकान है।
हालांकि बाजार वालों द्वारा बताया गया कि उनकी विमल फ़र्टिलाइज़र के नाम से भी दुकान चलती है।जब पत्रकारों की टीम शादियाबाद पहुंची तो जांच शाखा के अधिकारी कोमल सीमेंट एजेंसी एवं विमल फर्टिलाइजर एजेंसी पर बैठे मिले।कागजातों को खंगाल रहे थे।जब इस बारे में अधिकारियों से बात की गई उन्होंने बताया कि हमें कुछ शिकायतें मिली थी।जिसकी वजह से हमने यहां छापा मारा है। लेकिन हम कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।जो भी जानकारी दिया जाएगा वह हमारे ऊंचे अधिकारियों द्वारा ही बताया जाएगा।क्योंकि हम बाइट देने के लिए जिम्मेदार नहीं है।बाइट हमारे विभाग के बड़े अधिकारी ही देते हैं।अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार किया।हालांकि इस विमल सीमेंट एजेंसी की अधिकारियों ने लगभग डेढ़ बजे दोपहर से रात्रि 9:30 बजे तक जांच की।लेकिन अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।अब मामला क्या है यह तो आने वाले समय में ही पता लग पाएगा।पत्रकारों की एक टीम जल्द ही विशेष जांच शाखा वाराणसी के कार्यालय पर पहुंचेगी और मामले का खुलासा करेगी।अभी अपने तरीके से पत्रकार बंधु जांच कर रहे हैं।