
सबका जम्मू कश्मीर।
आगरा, संजय साग़र सिंह। पत्रकारिता में उनके विशेष योगदान को ध्यान में रखते हुए दैनिक दाता सन्देश के पत्रकार एसपी सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के विशेष सलाहकार डॉ. एमके ओतानी ने देहरादून कमिश्नरी में बुलाकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें कोरोना काल के दौरान प्रकाशित उनकी एक विशेष खबर के लिए प्रदान किया गया।
मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के विशेष सलाहकार डॉ. एमके ओतानी ने देहरादून कमिश्नरी में एसपी सिंह को एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया। लॉकडाउन के दौरान एसपी सिंह ने एक दिल को छू लेने वाली खबर प्रकाशित की थी, जिसमें एक बच्चा बैग पर सोते हुए जा रहा था और उसकी मां उसे खींच कर ले जा रही थी। यह खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई थी। बीबीसी लंदन ने विशेष अनुमति लेकर इस खबर को प्रसारित किया था।
इस खबर को व्यापक पहचान मिली और देश-विदेश के प्रमुख चैनल्स और अखबारों ने इसे प्रकाशित किया। इस विशेष योगदान को ध्यान में रखते हुए डॉ. एमके ओतानी ने एसपी सिंह को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें सम्मानित किया।