विदेशी नौकरी के नाम पर हो रही ठगी पर सख्त कार्रवाई की तैयारी, समाजसेवक सरदार अमनदीप सिंह बोपाराय ने एसपी साउथ अजय शर्मा से की अहम मुलाकात

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर जम्मू के युवाओं से की जा रही ठगी की बढ़ती घटनाओं को लेकर समाजसेवक सरदार अमनदीप सिंह बोपाराय व उनके अन्य साथियों ने एसपी साउथ अजय शर्मा से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को निशाना बनाने वाले ठगों की गतिविधियों और पीड़ितों की समस्याओं से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया।
बैठक के दौरान सरदार अमनदीप सिंह बोपाराय ने बताया कि किस प्रकार कुछ धोखेबाज एजेंसियां और व्यक्ति युवाओं को विदेश में नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर उनसे मोटी रकम ऐंठ रहे हैं। कई मामलों में न तो नौकरी मिलती है और न ही पैसा वापस किया जाता है, जिससे युवा मानसिक और आर्थिक रूप से टूट जाते हैं।
इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देते हुए एसपी अजय शर्मा ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं इन मामलों की गहराई से जांच करेंगे और इस तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को ठगी से बचाने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।
एसपी शर्मा ने आम जनता से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध नौकरी एजेंट या संस्था से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की ठगी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

सरदार अमनदीप सिंह बोपाराय ने कहा कि वे इस मुद्दे पर लगातार नजर बनाए रखेंगे और प्रशासन के साथ मिलकर युवाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रयास करते रहेंगे। इस पहल से युवाओं और उनके परिवारों में एक उम्मीद की किरण जागी है और प्रशासनिक स्तर पर की जा रही कार्रवाई सराहनीय कदम साबित हो रही है।