अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह।
शादियाबाद/उत्तर प्रदेश। बीते दिनों गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा कोईरी गांव में गुरुवार की सुबह 26 वर्षीय दिनेश कुशवाहा पुत्र रामदरस कुशवाहा को उसी के पड़ोसी सतीश कुशवाहा व गुड्डू कुशवाहा के द्वारा लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई थीं। जैसे ही यह सूचना दोनों आरोपियों को हुई वैसे ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे। जिनकी तलाश शादियाबाद पुलिस के द्वारा की जा रही थी। अब शादियाबाद पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। बता दें की सतीश कुशवाहा,गुड्डू कुशवाहा के यहां बीते दिनों एक चोरी हुई थी हालांकि उसमें कोई सामान गायब नहीं हुआ था।लेकिन घर में घुसने और चोरी करने की शक में ही 26 वर्षीय मंदबुद्धि दिनेश कुशवाहा की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई थी।