अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर में शुभम बंसल को एमबीए यानि मास्टर ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री मुरुगप्पन ग्रुप के मालिक एम एम मुरुगप्पन के द्वारा प्रदान की गई।
बचपन से ही शुभम बंसल को पढ़ाई लिखाई में गहरी रुचि थी। महज़ सात साल की उम्र से उसने देश विदेश की पत्रिकाओं में कविता और छोटे लेख लिखने चालू कर दिए थे। डीपीएस, आर के पुरम, दिल्ली से 12 वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने के बाद
आईपीएम, इन्दौर में पांच वर्षीय मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिला ले लिया। अपनी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में भी शुभम ने मासिक पत्रिका का भार संभाला और अपनी देख रेख में पत्रिका निकालते रहे।
शुभम बंसल का कैंपस प्लेसमेंट भी एक प्राइवेट कंपनी में अच्छे पेकेज पर हो गया है। शुभम बंसल भागलपुर शहर के वरिष्ठ चार्टेड एकाउंटेंट सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला के छोटे पुत्र हैं। इनकी माता मधु झुनझुनवाला भी सामाजिक कार्यों में काफ़ी सक्रिय भूमिका निभाती हैं।शुभम बंसल के बड़े भाई दिव्यम बंसल ने भी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद से मास्टर ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है और वर्तमान में
टीसीएस में मुम्बई में उच्च पदाधिकारी हैं।