दिल्लीराष्ट्रीय

निर्वाचन आयोग से मिली शिवसेना, मंत्री उदय सामंत ने दिए सुझाव

सबका जम्मू कश्मीर

नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन आयुक्त  ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी से आज शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। यह बैठक दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन (निरवाचन सदन) में हुई। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री श्री उदय सामंत ने किया। यह प्रतिनिधिमंडल शिवसेना प्रमुख द्वारा अधिकृत किया गया था।

इस दौरान शिवसेना नेताओं ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी कई अहम बातों पर सुझाव दिए। चुनाव आयोग ने सभी सुझावों को ध्यान से सुना और भरोसा दिलाया कि उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

सभी दलों से हो रही है बातचीत

यह बैठक चुनाव आयोग की उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत आयोग देशभर की राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों से सीधा संवाद कर रहा है। इस पहल का मकसद चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत और पारदर्शी बनाना है।

अब तक जिन प्रमुख नेताओं से आयोग ने मुलाकात की है, उनमें बसपा सुप्रीमो कुमारी मायावती (6 मई), भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (8 मई), सीपीआई(एम) के एम.ए. बेबी (10 मई), आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (15 मई) और एनपीपी प्रमुख कॉनराड संगमा (13 मई) शामिल हैं।

राज्य स्तरीय दलों में तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम, तेलुगु देशम, डीएमके, एआईएडीएमके जैसे कई दलों के प्रतिनिधि आयोग से मिल चुके हैं।

sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1

मार्च में हुई थीं 4,719 बैठकें

आयोग ने बताया कि मार्च 2025 में देशभर में 4,719 सर्वदलीय बैठकें हुई थीं। इनमें से 40 बैठकें मुख्य निर्वाचन अधिकारियों ने, 800 जिला निर्वाचन अधिकारियों ने और 3,879 चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों ने की थीं। इन बैठकों में 28,000 से ज्यादा राजनीतिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चुनाव आयोग का कहना है कि सभी पार्टियों से सीधे संवाद से चुनाव प्रणाली को और ज्यादा पारदर्शी, मजबूत और भरोसेमंद बनाया जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button