मेहराज पूरी कैंप में शिवसेना डोगरा फ्रंट महिला इकाई का गठन, नवरात्रों पर होगी 35वीं वैष्णो देवी यात्रा

सबका जम्मू कश्मीर
मेहराज पूरी कैंम्प/मढ़ीन । तहसील मढ़ीन के समीप गांव मेहराज पूरी कैंप में शिवसेना डोगरा फ्रंट महिला इकाई का गठन किया गया।
sabka jammu kashmir 30 aug 2025.qxd_1
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला इकाई जिला अध्यक्ष सुमन लता ने की। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान मंदिर में ध्वज आरोहण के साथ हुई।
जिला अध्यक्ष सुमन लता ने जानकारी देते हुए कहा कि शिवसेना डोगरा फ्रंट हर वर्ष नवरात्रों में माता वैष्णो देवी दरबार की यात्रा करती है।
इस वर्ष यह 35वीं यात्रा होगी, जो नवरात्रों से एक दिन पहले आरंभ होगी और पहले नवरात्रि को माता के दर्शन किए जाएंगे।
गठन समारोह में तहसील मरीन अध्यक्ष दयाराम, प्रधान राकेश कुमार, महामंत्री अश्वनी कुमार, कार्यकारी प्रधान विवेक ब्रिस्ट, उप प्रधान सलाहकार पृथ्वी सिंह और इकाई प्रधान अनिल शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
“जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों पर लगातार हमले, कल्कि मूवमेंट ने की सख्त कार्रवाई की मांग”
स्कूल भवनों की सुरक्षा ऑडिट के निर्देश, मामले को माना गया अत्यावश्यक