कटरा/जम्मूजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

बाणगंगा लंगर के पास भारी भूस्खलन, वैष्णो देवी जा रहे कई श्रद्धालु घायल

सबका जम्मू कश्मीर

रोहित शर्मा

कटरा, 21 जुलाई श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के लिए रविवार का दिन एक बड़े हादसे के रूप में सामने आया। यात्रा मार्ग पर बाणगंगा लंगर के पास अचानक भारी भूस्खलन हो गया, जिसमें कई श्रद्धालु और निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी घायल हो गए। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, पहाड़ी से अचानक बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।

प्रशासन ने घायलों को त्वरित उपचार के लिए कटरा के नारायण अस्पताल व अन्य नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया है। साथ ही, एहतियात के तौर पर यात्रा मार्ग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें और सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

Related Articles

Back to top button