कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनराजनीतिहीरानगर/कठुआ
हिरानगर में भारी वर्षा से प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे वरिष्ठ नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता धरम पाल कुंडल

सनी शर्मा।
हीरानगर। मंगलवार को वरिष्ठ नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता एवं ज़ोनल सचिव जम्मू ज़ोन इंचार्ज हिरानगर, धरम पाल कुंडल ने भारी वर्षा से प्रभावित अलग-अलग गांवों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और हालात का जायजा लिया।
कुंडल ने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों की मदद और राहत कार्यों को लेकर पार्टी व प्रशासन से हर संभव सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2