मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सेमीनार का आयोजन
अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। मंगलवार को जेएन लाल कालेज के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष अर्चना भारती और सहायक प्राचार्या डॉ.किरण बाला के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय “Mental health is a universal human right” था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. डॉ.निखिल कुमार सिंह ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हमारा अधिकार है और हमे इसके प्रति सजग रहना चाहिए। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ हमे मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहिए। अर्चना भारती ने मानसिक स्वास्थ्य और मानवाधिकार विषय पर विस्तार से बताया। डॉ. किरण बाला ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिये हमें क्या क्या करना चाहिए। मानसिक अस्वस्थता को कलंक ना समझे। यह एक बीमारी है। इसका इलाज सम्भव है। इस कार्यक्रम में डॉ.दिलीप कुमार,डॉ.सईद सरवर इमाम, डॉ.जनार्दन प्रसाद सहित सभी शिक्षक मौजूद थे। मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन छात्रा स्वाति ने किया।