अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। जगत नारायण लाल कॉलेज खगौल में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय था ,”इजराइल और फिलिस्तीन विवाद पर एक विमर्श”। राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के विमर्श में उपस्थित छात्र -छात्राओं ने इजराइल फिलिस्तीन विवाद पर चिंता जाहिर किया और शांतिपूर्ण समाधान का प्रस्ताव पारित किया।
आज के व्याख्यान में यह चिंता जाहिर की गई कि कहीं फिलिस्तीन और इजराइल विवाद तीसरे विश्व युद्ध की आहट तो नहीं है। इस कड़ी में भारत की अंतरराष्ट्रीय पहलू में निरंतर जो कोशिश रही है शांतिपूर्ण प्रयास का जो मानववादी विचारधारा का द्योतक है।उपस्थित छात्राओं और वक्ताओं ने शांतिपूर्ण पहल से इस समाधान के लिए प्रयास करने पर बल दिया। इस अवसर पर विभाग के डॉ सैयद इमाम सर और डॉ अंजु कुमारी उपस्थित थी। इस अवसर पर राघवेंद्र कुमार,अमन राज, पीयूष कुमार ,तनु प्रिया, प्रियंका कुमारी इत्यादि बच्चों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किये।