कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरप्रशासनमढीनहीरानगर/कठुआ

हीरानगर में एसडीएम ने जल शक्ति, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभागों की योजनाओं की समीक्षा की

सनी शर्मा

हीरानगर, 8 जुलाई: उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) हीरानगर  फुलैल सिंह (JKAS) ने सोमवार को जल शक्ति, रावी-तावी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभागों की विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में फ्लड कंट्रोल कठुआ और रावी-तावी हीरानगर के एक्सईएन, जल शक्ति (सिविल और मैकेनिकल), सिंचाई, जेपीडीसीएल के अधिकारियों सहित सभी विभागों के इंजीनियर शामिल हुए।

बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन (JJM) के तहत सब-डिवीजन में 83 योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं में भूमि अधिग्रहण, बिजली और मैकेनिकल कार्यों से जुड़ी दिक्कतों पर चर्चा हुई। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं को समय पर पूरा करें और जमीन से जुड़े मामलों को प्राथमिकता से हल करें।

अमृत 2.0 योजना की भी समीक्षा की गई और काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। वहीं तर्नाह और उज्झ नदियों में बाढ़ प्रबंधन को लेकर चर्चा हुई। एसडीएम ने बाढ़ जैसी स्थिति में अर्ली वार्निंग सिस्टम की जानकारी सभी संबंधित विभागों तक समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रावी-तावी विभाग को D10 क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बहाल करने और किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए मरम्मत कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।

sabka jammu kashmir 5 july 2025.qxd_1

एसडीएम ने इंजीनियरों से कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी एसडीआरएफ या अन्य योजनाओं के तहत भेजें, ताकि प्रभावितों को सहायता मिल सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक का समापन इस आश्वासन के साथ हुआ कि सभी योजनाएं तेजी से पूरी की जाएंगी और लोगों की पानी व बाढ़ से जुड़ी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button