कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरप्रशासनमढीनहीरानगर/कठुआ

एसडीएम हीरानगर ने थूटे-चक्क गांव में लगाया जन सुनवाई शिविर, सड़क व पानी की समस्याएं उठीं

सबका जम्मू कश्मीर (सनी शर्मा)

हीरानगर, 15 जुलाई: तहसील हीरानगर के थूटे-चक्क गांव में आज सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) फुलैल सिंह (JKAS) की अध्यक्षता में जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने गांव की जल निकासी व्यवस्था और एक्सप्रेसवे के अंतर्गत आने वाली लिंक रोड की मरम्मत की मांग प्रमुखता से उठाई।

शिविर में नायब तहसीलदार हीरानगर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और एक्सप्रेसवे प्रबंधन से जुड़े अधिकारी, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता (AEE) भी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जन समस्याएं सुनने के बाद एसडीएम ने हाईवे प्राधिकरण को निर्देश दिए कि एक्सप्रेसवे की अधिकार सीमा (ROW) में आने वाली सड़क की मरम्मत तुरंत करवाई जाए, ताकि जनता को आवागमन में किसी तरह की दिक्कत न हो। NHAI के जेई को भी कहा गया कि बरसात और कीचड़ से रास्ता बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखें।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जहां भूमिगत जल स्रोत नहीं हैं, वहां सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

एसडीएम फुलैल सिंह ने मुख्य बाजार में निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया और संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि इस परिसंपत्ति से नगर समिति को अपनी आय बढ़ाने में मदद मिल सके।

नगर समिति हीरानगर के कार्यपालक अधिकारी (EO) को भी आदेश दिया गया कि वे उन दुकानों की सूची तैयार करें जो वर्तमान में लोगों के कब्जे में हैं, ताकि आगे उचित नीलामी प्रक्रिया के तहत राजस्व को बढ़ाया जा सके।

 

Related Articles

Back to top button