CRIMEजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीर

एससीडब्ल्यू क्राइम ब्रांच जम्मू में नव-प्रोन्नत अधिकारी को लगाए गए रैंक चिन्ह

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 25 जून स्पेशल क्राइम विंग, क्राइम ब्रांच जम्मू में आज एक संक्षिप्त लेकिन गरिमामय समारोह में इंस्पेक्टर (एम) परमजीत सिंह को उनकी हालिया पदोन्नति के उपरांत नया रैंक चिन्ह पहनाया गया। समारोह का आयोजन एससीडब्ल्यू, सीबी जम्मू के जोनल मुख्यालय में किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), स्पेशल क्राइम विंग जम्मू, श्री संजय परिहार ने नव-प्रोन्नत अधिकारी को रैंक चिन्ह पहनाए और उन्हें पदोन्नति की बधाई दी। उन्होंने परमजीत सिंह को आगे भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन उसी निष्ठा, जोश और ईमानदारी से करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समारोह में चीफ प्रॉसिक्यूटिंग ऑफिसर पी.पी. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक जावेद इकबाल, उप पुलिस अधीक्षक भगवान दास डंडिया सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने परमजीत सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button