सबका जम्मू कश्मीर (अवनीश सिंह)
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर विभाग के पूर्वानुमान और ठंड व गलन के मद्देनजर जनपद में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त निजी और अन्य बोर्ड के विद्यालयों में 15 जनवरी से 18 जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित करने का आदेश दिया है। हालांकि 19 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूलों की कुल मिलाकर चार दिन की छुट्टी रहेगी।
इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अन्य स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी संबंधिक कार्यो और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का पालन करेंगे। इस दौरान आदेशों के सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई है।