वुलर झील के पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए एसबीएसपी नेताओं का दौरा, सरकार से हस्तक्षेप की मांग

सबका जम्मू कश्मीर
बांदीपोरा/श्रीनगर, उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के बांग्लादेश गांव स्थित वुलर झील में पर्यटन गतिविधियों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से रविवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के नेताओं ने दौरा किया। पार्टी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष विवेक बाली के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में राजनीतिक सलाहकार दिलावर सिंह, उत्तर कश्मीर प्रभारी वजाहत रैना, श्रीनगर युवा अध्यक्ष, बांदीपोरा युवा जिला अध्यक्ष अबूजर, पुलवामा के नेता दारा सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
विवेक बाली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर का पर्यटन क्षेत्र वर्तमान में संकट से जूझ रहा है, खासकर पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद। उन्होंने कहा कि वुलर झील जैसे पर्यटन स्थलों की लगातार उपेक्षा की जा रही है, जबकि इनमें अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
नेताओं ने वुलर झील के आसपास रहने वाले मछुआरा समुदाय से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। बाली ने कहा कि बांग्लादेश गांव के लोग आज भी सड़क, पेयजल और युवाओं को रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य इस क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर लाना है। यह इलाका अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध जलजीव विविधता और सिंघाड़े के लिए प्रसिद्ध है। हम देश और विदेश के पर्यटकों से अपील करते हैं कि वे यहां आएं और इसकी खूबसूरती का आनंद लें।”
विवेक बाली ने सरकार से मांग की कि वह स्थानीय शिकारा चालकों और मछुआरों की समस्याओं को गंभीरता से ले और उनके लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह मौके पर आकर स्थिति का आकलन करे और विकास कार्यों को प्राथमिकता दे।
एसबीएसपी नेताओं ने भरोसा दिलाया कि पार्टी क्षेत्र के लोगों की आवाज को ऊंचे मंचों पर उठाएगी और वुलर झील को पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।