अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतियां ।नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ देवी सरस्वती की पूजा की गई। जिसमें छात्र-छात्राएं, शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं अभिभावक शामिल हुए तथा मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया ।वही प्रेप दिल्ली मॉडल स्कूल में भी हर्षोल्लाष के साथ सरस्वती पूजन उत्सव मनाया गया ।जिसमें नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकरिया भी शामिल होकर जहां छात्र-छात्राओं को अपने आशीर्वचन दिए तो वहीं प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने भी विद्या की देवी मां सरस्वती को नमन किया तथा छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।मौके पर उप प्रधान चार्य दीक्षा मिश्रा भी मां सरस्वती की वंदना कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर दिल्ली मॉडल स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक कर्मी उपस्थित हुए तथा आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की वंदना की। वहीं दूसरी ओर चंपारण पब्लिक हाई स्कूल में भी हर्षोल्लाष के साथ मां सरस्वती की वंदना की गई ।जिसमें विद्यालय के निदेशक अमित कुमार गुप्ता सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी निदेशक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश में जहां मां सरस्वती की वंदना की गई तो वहीं भंडारा का भी आयोजन किया गया ।मौके पर कई छात्र-छात्राएं, अभिभावक गण एवं शिक्षक कर्मी उपस्थित रहे। इस प्रकार नगर के कई शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास के साथ किया गया।