
सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ । मानवता और एकता का संदेश लेकर संत निरंकारी मिशन ने कठुआ स्थित सत्संग भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
“नर सेवा, नारायण पूजा” की भावना से प्रेरित इस शिविर में मिशन के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 126 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ. भारत भूषण ने किया। उन्होंने मिशन की सामाजिक एवं आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना करते हुए बाबा हरदेव सिंह जी का संदेश उद्धृत किया— “रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए।”

इस अवसर पर जोनल इंचार्ज अजीत सिंह ने मानव एकता और विश्व बंधुत्व पर बल देते हुए कहा कि रक्तदान शिविर जैसे प्रयास मानवता की सेवा के प्रति मिशन की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

वहीं, बी.आर. निरंकारी, संयोजक कठुआ ने सभी रक्तदाताओं, स्वयंसेवकों और गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद करते हुए समाज में करुणा और एकता का संदेश फैलाने का आह्वान किया।
रक्त संग्रहण का कार्य पूर्ण चिकित्सकीय देखरेख में हुआ, जिसमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू की टीम (नेतृत्व डॉ. सालवी) और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कठुआ की टीम (नेतृत्व डॉ. सोनिया) ने सहयोग किया।
sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2
कार्यक्रम में इंद्रजीत शर्मा, ज्ञान प्रचारक, दिल्ली सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
