कठुआ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजात शत्रु शर्मा ने दिया इस्तीफा

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, जिला बार एसोसिएशन कठुआ के अध्यक्ष एडवोकेट अजात शत्रु शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी एडवोकेट आजाद शत्रु ने बुधवार को “सबका जम्मू कश्मीर” के व्हाट्सएप नंबर पर एक प्रेस रिलीज जारी करके दी उन्होंने कहा कि बार में पिछले कुछ दिनों से जो हालात बने हुए हैं, उन्हें देखते हुए और अधिवक्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है।
अजात शत्रु शर्मा ने बताया कि जबसे वे 2 अप्रैल 2021 को अध्यक्ष बने और नवंबर 2022 की बैठक में उन्हें लंबित मामलों के निपटारे तक पद पर बने रहने की जिम्मेदारी दी गई, तब से अब तक उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम किया।

हाल ही में हुए चुनावों में उन्होंने पांच पदों के लिए वोट डाला। उन्होंने कहा कि वे चुनाव के खिलाफ नहीं थे, लेकिन चाहते थे कि पहले पुराने और बेकार के मुद्दे निपटा लिए जाएं ताकि बार में एकता बनी रहे और निर्विरोध रूप से एक अध्यक्ष चुना जा सके। उन्होंने “एक बार, एक वोट” के सिद्धांत का समर्थन किया।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
अंत में, अजात शत्रु शर्मा ने उन सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें समर्थन दिया और मुश्किल समय में साथ खड़े रहे।