हिरानगर पुलिस ने एक बार फिर गौ-तस्करी का किया पर्दाफाश, 12 गौवंशों को किया रेस्क्यू
लोड़ी मोड़ नाके पर ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

सबका जम्मू कश्मीर
हिरानगर/कठुआ, 20 जून: हिरानगर पुलिस ने एक बार फिर गौ-तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी हिरानगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लोंदी मोड़ पर विशेष नाका लगाकर एक संदिग्ध ट्रक (पंजीकरण संख्या PB10CZ/4214) को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में अवैध रूप से ले जाए जा रहे लगभग 12 गौवंश बरामद किए गए।

पुलिस ने मौके पर ही ट्रक को जब्त करते हुए चालक दर्शन कुमार पुत्र चमन लाल निवासी टांडा दसुआ, तहसील दसुआ, जिला होशियारपुर (पंजाब) को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह कार्रवाई एसडीपीओ बॉर्डर, एसपी ऑप्स बॉर्डर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कठुआ के निर्देशन में अंजाम दी गई।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और प्रशासन से ऐसे प्रयासों को और अधिक सख्ती से जारी रखने की मांग की है।
