गुरदासपुरपंजाब

पावर T20 क्रिकेट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से पंजाब के जिला गुरदासपुर के अंशीत शर्मा का हुआ सिलेक्शन

अंशीत शर्मा को बांग्लादेश में होने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मिला मौका

गुरदासपुर/पंजाब अक्टूबर के अंत माह में बांग्लादेश में होने जा रही भारत व बांग्लादेश के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर पावर T20 क्रिकेट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से पंजाब के जिला गुरदासपुर के अंशीत शर्मा का चुनाव किया गया है । जिसे लेकर अक्टूबर माह के अंत में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी कला का जौहर दिखाएंगे। इस मौके पर अंशीत शर्मा के परिवार में खुशी का माहौल है उनका कहना है कि उनके बच्चे की कड़ी मेहनत आज अंशीत शर्मा को इस मुकाम तक लाई है । वहीं उन्होंने पावर T20 क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया का भी धन्यवाद किया है। जिनकी वजह से अंशीत शर्मा को बांग्लादेश में होने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है। इस मौके पर अंशीत शर्मा के पिता ने भी फेडरेशन के सदस्यों का धन्यवाद किया और उम्मीद की कि देश के युवाओं को इसी तरह से खेलने का मौका देंगे , ताकि देश का भविष्य आगे बढ़ाकर देश का नाम रोशन कर सके । जबकि पावर T20 क्रिकेट एसोसिएशन पंजाब के इंचार्ज अजय शर्मा ने भी अंशीत शर्मा व उनके माता-पिता को बधाई दी है और अजय शर्मा ने कहा है कि अंशीत शर्मा की तरह ही बाकी युवा खिलाड़ियों के माता-पिता उन्हें सहयोग करेंगे और आगे बढ़ने का मौका देंगे अंशीत शर्मा की ओर से खेलेंगे पिछले तीन मैचों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। जिसे लेकर अजय शर्मा ने कहा है कि इस युवा पर काफी उम्मीदें हैं जिसे लेकर इन उम्मीदों पर अंशीत शर्मा खरा उतरेंगे

Related Articles

Back to top button