वोट देने वाली जनता को सवाल पूछने का अधिकार:- हीरानगर कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सरपंच राकेश चौधरी
गांव गुड़ा मेहता की जनता ने भी पहली अक्टूबर को होने बाले मतदान में कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सरपंच राकेश चौधरी जीत की आहुति डालने की कसम खाई
राज कुमार
हीरानगर/कठुआ हीरानगर विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सरपंच राकेश चौधरी लगातार प्रचार प्रसार में गांव गांव में जाकर इस बार उन्हें भारी मतों से विजय बनाने की अपील कर रहे है जबकि उम्मीदवार राकेश चौधरी को भी जानत का भारी समर्थन मिलता दिख रहा है जबकि बुधवार को अपने प्रचार प्रसार में गुड़ा मेहता में पहुंचे राकेश चौधरी ने गुड़ा मेहता में जनसभा को सम्बोधित करते हुए हीरानगर कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सरपंच राकेश चौधरी ने कहा कि जो जनता नेता को वोट देकर विधानसभा में भेजती है
उन्हे अपने नेता को सवाल पूछने का अधिकार है जबकि जनता को भी धर्म जात से ऊपर उठकर एक अच्छे उम्मीदवार को वोट देकर विधानसभा में भेजे ताकि उनके क्षेत्र की समस्याओं को सभा में रख सके इस पर राकेश चौधरी ने आगे बात करते हुए कहा कि वो नेता के तौर पर नहीं पहले भी एक सेवक के रूप में सेवा करते रहे है और आगे भी सेवा करते रहेंगे उन्होनें गुड़ा मेहता के लोगों ने अपील करते हुए कहा की उन्हें एक बार सेवा का मौका जरूर दे ताकि अपकी सेवा कर सकू वहीं गांव गुड़ा मेहता की जनता ने भी पहली अक्टूबर को होने बाले मतदान में उनकी जीत की आहुति डालने की कसम खाई
गुड़ा मेहता के स्थानीय महंत ने भी राकेश चौधरी के हक़ में वोट करने की अपील की
बुधवार को अपने प्रचार प्रसार में गुड़ा मेहता के स्थानीय महंत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की करनी व कथनी में जमीन आसमान का फर्क है जबकि चुनाव आते हुए भाजपा को हिन्दू मुस्लिम एजेंडा याद आ जाता है जबकि पांच वर्षो तक कोई हिन्दू मुसलिम याद नहीं आते है जबकि महंत ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पूर्व सरपंच पहले भी सेवा करते रहे है और आगे भी सेवा करेंगे महंत ने गुड़ा मेहता में पिछले दिनों सुख रहे तालाब का उदहारण देते हुए कहा कि तालाब में बिना पानी के यहाँ मछलिया मर रही थी वहीं उम्मीदवार राकेश चौधरी ने इंसानो व जानवरों के बिना किसी भेदभाव के वहा बोरवैल करवाकर पानी की सुबिधा मुहैया करवाई
जबकि जो इंसान जानवरों के प्रति इतनी वेदना रखता हो वो इंसानो के प्रति कितनी सेवा भाव रखता होगा महंत ने आगे बात करते हुए कहा कि हमें भी ऐसे इंसान को मौका देना चाहिए जो समाज में इंसानो के प्रति सेवा भाव रखता हो इसलिए में गुड़ा मेहता के लोगों से अपील है कि इस बार उम्मीदवार राकेश चौधरी को सिर्फ वोट ही नहीं बल्कि चौधरी को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में भेजें ताकि हमारे क्षेत्र के मुद्दों की बात कर सकें