कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़प्रशासनबनीबसोहलीमढीनमहानपुरमहानपुरहीरानगर/कठुआ

लगातार बारिश-बाढ़ के बाद स्थिति की समीक्षा: डीसी कठुआ ने अधिकारियों को दिए त्वरित बहाली के निर्देश

सबका जम्मू कश्मीर।

कठुआ, 28 अगस्त: लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने आज संबंधित विभागों की बैठक बुलाई।

बैठक में उन्होंने सड़क संपर्क, बिजली और जल आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग (PWD), विद्युत विकास विभाग (PDD) और पेयजल विभाग (PHE) को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अस्थायी बहाली कार्य SDRF के नियमों के तहत किए जाएं।

sabka jammu kashmir 23 aug 2025.qxd_2

उन्होंने पेयजल विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में पाइपलाइन बहाली तक टैंकरों से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान एक्सईएन पीएचई ने पेयजल आपूर्ति की स्थिति और जल्द सेवाएं बहाल करने की तैयारियों की जानकारी दी।

वहीं, डीसी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूल भवनों के नुकसान का आकलन कर 2 लाख रुपये की सीमा में मरम्मत की योजना तैयार करने को कहा।

बैठक में एडीसी बिलावर और एसडीएम हीरानगर ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति साझा की। डीसी ने सभी अधिकारियों को जमीनी स्तर पर आकलन कर स्थायी बहाली की व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

सड़क संपर्क की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बसोहली–महानपुर सड़क को युद्धस्तर पर बहाल करने के निर्देश दिए और स्थायी समाधान के लिए भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की तकनीकी राय लेने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़े बहाली कार्यों के लिए फंडिंग उच्च अधिकारियों के समक्ष रखी जाएगी।

बाढ़ ड्यूटी के दौरान पानी में बहे सिंचाई विभाग के फोरमैन, यूनियन ने परिवार को 1 करोड़ मुआवजा व शहीद का दर्जा देने की रखी मांग

डीसी ने विभागों के बीच बेहतर तालमेल और संसाधनों के अधिकतम उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि प्रभावित जनता की परेशानियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रभावित क्षेत्रों में ही डटे रहें और बहाली कार्यों की लगातार निगरानी करते रहें।

सहार लोगेट में मवेशी ले जा रहे लोगों ने ग्रामीणों पर बोला धावा, चार घायल – जीएमसी में हंगामा

बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि हालिया बारिश और बाढ़ से जिले की 30 से अधिक सड़कें, जिनमें कटली रोड, डिलवान रोड, कुमरी कठेरा रोड और बानी क्षेत्र की सड़कें शामिल हैं, क्षतिग्रस्त हुई हैं।

राम मुंशी बाग बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दौरा, स्थिति का लिया जायजा

सहर खड्ड में आई बाढ़ से जिला आयुष और जेपीडीसीएल कार्यालय भवनों को हुए नुकसान पर डीसी ने एसई पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि सुरक्षा कार्य समय पर पूरे किए जाएं ताकि आगे नुकसान से बचा जा सके।

बैठक में एडीडीसी कठुआ सुरेंद्र मोहन, एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह, सीपीओ रंजीत ठाकुर, सीईओ कठुआ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button