कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़प्रशासनबनीबसोहलीमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ

कठुआ में केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा, निदेशक ग्रामीण विकास ने दिए सख्त निर्देश

सबका जम्मू कश्मीर(राज कुमार)

कठुआ, 22 जुलाई: निदेशक ग्रामीण विकास जम्मू, शाहनाज़ अख्तर ने आज कठुआ में विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं (CSS) के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले में ग्रामीण विकास विभाग की समग्र प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अधीक्षण अभियंता (REW) राजेश अगस्तम, संयुक्त निदेशक प्रशासन अवलीन कौर बाली, सहायक विकास आयुक्त कठुआ अखिल सदोत्रा, उप निदेशक योजना रविंदर सिंह, जिला पंचायत अधिकारी कठुआ, सभी खंड विकास अधिकारी और REW विंग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समीक्षा के दौरान सहायक आयुक्त विकास कठुआ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA), प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G), स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (SBM-G), एकीकृत वॉटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम (IWMP) और राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (RGSA) की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले ने पिछले वित्तीय वर्ष में 100% PD लक्ष्य प्राप्त किया था और चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित 6 लाख PD सृजन के विरुद्ध एक लाख PD पहले ही अर्जित कर लिए गए हैं। इसके अलावा, PMAY-G में 93% और एरिया ऑफिसर ऐप लक्ष्य में 96% उपलब्धि दर्ज की गई है।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

निदेशक शाहनाज़ अख्तर ने ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के लाभ पात्र लोगों तक सुनिश्चित रूप से पहुँचें। उन्होंने MGNREGA और PMAY-G जैसे कार्यक्रमों के प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों की सघन निगरानी पर बल दिया।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने यह भी कहा कि सभी विकास परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूरा किया जाए और धन का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने पारदर्शिता, जवाबदेही, टीमवर्क और साझा प्रयासों को ग्रामीण विकास की सफलता की कुंजी बताया।

श्रीनगर ने यह भी रेखांकित किया कि जन शिकायतों का समयबद्ध निवारण और जमीनी स्तर पर सेवा वितरण की गुणवत्ता सुधारने के लिए अधिकारियों को एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाना होगा।

अंत में, उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीण जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें और केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत लक्ष्यों को पूरी ईमानदारी और समर्पण से पूरा करें।

 

Related Articles

Back to top button