युवा जद यु की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
अनुज श्रीवास्तव/संजय सिं
बिहार/पूर्णिया | जिला अंतर्गत बड़हरा कोठी प्रखंड के सिरसिया गांव में युवा जनता दल यू पूर्णिया की एक समीक्षात्मक बैठक युवा जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई | मंच संचालन अभिनन्दन कुमार ने किया ने किया ।
बैठक के प्रारंभ में युवा जद य०ू के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल को माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंट एवं अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत व अभिनंदन किया गया ।
वहीं युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने कार्यक्रम में उपस्थित युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा की हमारा मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती है ,जिसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने की जरूरत है ।बैठक में युवा जदयू संगठन प्रखंड एवं पंचायत व वार्ड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कैसे मजबूत और विस्तार किया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई । इसीलिए पूर्णिया जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में युवा जदयू की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
वहीं जिला अध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने कहा कि कार्यकर्त्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं । वहीं प्रखंड व पंचायत स्तर के साथ – साथ वार्ड व बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। साथ ही युवा जदयू के पूर्व साथियों व नए साथियों से आग्रह कर कहा की सभी युवा साथी लोग एक साथ मिलजुलकर संगठन के प्रति ईमानदारी पूर्वक जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए हमारे नेता बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा चलाए जा रहे अनेकों विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।
बैठक में युवा जदयू नेता रमीज रज़ा, दाऊद आलम, निर्मल विश्वास, ऋषभ महतो, गुलशन कुमार,राजा मेहता,आलोक पटेल , विजय सिंह , मणिकांत मंडल , बाबू सिंह, बरूण मंडल , मोनू मंडल , गुंजन सिंह , गुड्डू मंडल , विक्की कुमार , रंजित, आदित्य झा , मिथुन , कुंदन , नीतीश , सुमित , शशि शेखर , संजीत कुमार, राज कुमार सिंह ,प्रवीण कुमार, टीपू कुमार , अंशु कुमार , पवन कुमार , नवीन कुमार आदि बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।