
सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 23 जून: आगामी मानसून सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन कठुआ ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में बाढ़ नियंत्रण को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने सभी विभागों को एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में समय रहते प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके।
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 1 जुलाई से डीसी कार्यालय परिसर में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित करने की घोषणा की गई। यह नियंत्रण कक्ष सभी संबंधित विभागों के बीच तत्काल समन्वय स्थापित करेगा। आम नागरिक 01922-238796 नंबर पर कॉल कर किसी भी बाढ़ संबंधित घटना की सूचना दे सकेंगे।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कूलों और नालों की सफाई, तटबंधों की मजबूती, बाढ़ राहत शिविरों की स्थापना और आवश्यक बचाव उपकरण जैसे डिवॉटरिंग पंप, वायरलेस सेट, वाटरप्रूफ टेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने कठुआ शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था की नियमित सफाई पर भी जोर दिया।
ब्लॉक विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ समन्वय कर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष ध्यान दें और बाढ़ रोधी उपायों को प्राथमिकता पर पूरा करें।
बैठक में बताया गया कि पंचतीर्थी और राजबाग बैराज पर अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाए गए हैं, जबकि जखोले और उज्ह बैराज पर सायरन सिस्टम स्थापित किए गए हैं, जो आपातकालीन स्थितियों में लोगों को समय रहते सतर्क करेंगे।
उपायुक्त ने चौकीदारों, लंबरदारों और अन्य समुदाय प्रतिनिधियों को बाढ़ सुरक्षा एवं निकासी संबंधी दिशा-निर्देशों से अवगत कराने और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बैठक में एडीडीसी कठुआ सुरिंदर मोहन, एएसपी राहुल चरक, एसीडी अखिल सदोत्रा, एसई हाइड्रोलिक, एक्सईएन सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, सेना, सीआरपीएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। एसडीएम बनी, एसडीएम हीरानगर सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।