खगौलबिहार

चंद्रप्रभा गुरुकुल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर चंद्रप्रभा गुरुकुल एकेडमी जमालुद्दीन चक के प्रांगण में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने नृत्य-संगीत के माध्यम से भारत के सभी त्योहारों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित खगौल नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार ने इस मौके पर स्कूल के प्रांगण में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। अपने संबोधन में उन्होंने समस्त बिहार वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना शेखावत और स्कूल की सीनियर टीचर पम्मी कुमारी मैम के द्वारा पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका उपासना, आराध्या, कोमल, निकिता, सिमरन, रिचा सहित अन्य शिक्षको एवं छात्रों में पुष्पा,कुमकुम, कुसुम, टुकटुक, रोहन, मुस्तफा और अन्य बच्चो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button