सबका जम्मू कश्मीर।
प्रेम सागर।
नगरी/कठुआ। मुन्सिपल कमेटी (एमसी) के अधीन आने वाले क़स्बा नगरी, यहाँ तहसील है वहीं क़स्बा के 13 वार्ड भी है। जिसमे समय समय पर वार्ड पार्षदों के चुनाव भी करवाए जाते है। जबकि नगरी एमसी अपने खजाने को बढ़ाने के लिए हर वर्ष अड्डे का टैंडर भी करवाता है। ताकि नगरी का विकास हो सके, पर वहीं नगरी के विकास को प्राथमिकता देने वाला नगरी एमसी ने अभी तक नगरी के मुख्य अड्डों पर अड्डा पर्ची(वाहनों के लिए ) की रेट लिस्ट नहीं लगाई है ताकि अड्डे से गुजरने वाले वाहनों को अपनी गाड़ी का मुन्सिपल कमेटी द्वारा तय किए रेट लिस्ट की जानकारी हो सके। वही पल्ली व अन्य रूट से आने वाले वाहन चालकों ने “सबका जम्मू कश्मीर” समाचार पत्र के रिपोर्टर से बात करते हुए व जानकारी देते हुए बताया कि उनसे खाली गाड़ियों की अड्डा पर्ची ली जाती है। जबकि कुछ वाहन चालकों ने अड्डा पर्ची काटने वाले कुछ कर्मचारियों पर आरोप लगते हुए कहा कि अगर वह एक दिन दो बार उस अड्डे से गुजरते है तो भी अड्डा पर्ची ली जाती है। जबकि खाली व दो बार गुजरने की अड्डा पर्ची न देने पर कुछ अड्डा पर्ची कर्मचारी उनके साथ अभद्र व्यवहार व उन्हें धमकी भी देते है। जबकि उन्हे इस अड्डे पर न तो कोई पर्ची रेट लिस्ट दिखाई देती है और न ही नियम, इस मौके पर वाहन चालकों ने नगरी म्युनिसिपल कमेटी के अधिकारी से गुहार लगते हुए कहा कि एक तो उनकी सुविधा के लिए अड्डा पर्ची रेट लिस्ट लगाई जाए और दूसरा अड्डा पर्ची लिस्ट पर यह बताया जाए कि खाली वाहनों की कितनी अड्डा पर्ची है। ताकि उन्हें अड्डा पर्ची देने में आसानी हो और इन अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था भी की जाए। ताकि हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके और हमारे साथ कोई भी अभद्र व्यवहार न कर सके।
क्या कहा ईओ नगरी ने
अड्डा पर्ची लिस्ट को लेकर नगरी ईओ से संपर्क साधा गया तो उनका इस सबंध में क्या कुछ कहा, ईओ नगरी ने सबका जम्मू कश्मीर हिंदी समाचार पत्र से मोबाइल पर बातचीत करते हुए कहा कि, जल्द नगरी के अड्डे पर अड्डा पर्ची रेट लिस्ट लगाने का जल्द भरोसा दिलाया। जबकि पिछले कई वर्षो से इस अड्डे का टेंडर हो रहा है, पर कभी अड्डा पर्ची नहीं लगाई गई है। जिसका जवाब शायद नगरी एमसी के पास भी न हो।