राणा ने मौलाना ग़ुलाम क़ादिर बंडे को बताया पिर पंचाल का सर सैयद

सबका जम्मू कश्मीर
पूंछ, 17 अगस्त: जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने पिर पंचाल क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सुधारक और शिक्षाविद् मौलाना ग़ुलाम क़ादिर बंडे के योगदान को याद करते हुए उन्हें “पिर पंचाल का सर सैयद अहमद ख़ान” करार दिया।
मंत्री राणा ने यह बात पूनछ के जामिया ज़िया-उल-उलूम समूह संस्थानों में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कही। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिविल सोसाइटी के सदस्य, शिक्षाविद्, धार्मिक विद्वान, वरिष्ठ नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में राणा ने कहा कि मौलाना बंडे केवल धार्मिक विद्वान ही नहीं बल्कि दूरदर्शी सुधारक भी थे, जिन्होंने इस्लामी शिक्षा को आधुनिक विज्ञान और आलोचनात्मक चिंतन से जोड़ा। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर विशेष बल देकर समाज में नई सोच और बदलाव की राह प्रशस्त की।
उन्होंने कहा कि मौलाना बंडे द्वारा स्थापित जामिया ज़िया-उल-उलूम आज पिर पंचाल क्षेत्र में शिक्षा का प्रमुख केंद्र है, जिसने अनेक विद्वानों, शिक्षकों, सिविल सेवकों और पेशेवरों को तैयार किया है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सर्वसम्मति से मौलाना बंडे की विरासत को संजोने और आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
अंत में मंत्री राणा ने सरकार और शैक्षिक संस्थानों से अपील की कि मौलाना बंडे के योगदान को मान्यता देते हुए उनके नाम पर छात्रवृत्तियाँ और शैक्षिक चेयर स्थापित की जाएँ।